scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए भारतः अमेरिका

अमेरिका ने अपने बड़े नौसेनिक बेड़े को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भेजने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद कहा कि क्षेत्र में पुन: संतुलन बनाने की उसकी योजना में भारत अहम है. अमेरिका ने भारत से अफगानिस्तान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा.

Advertisement
X

अमेरिका ने अपने बड़े नौसेनिक बेड़े को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भेजने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद कहा कि क्षेत्र में पुन: संतुलन बनाने की उसकी योजना में भारत अहम है. अमेरिका ने भारत से अफगानिस्तान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा.

मंगलवार को दिल्ली पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री पैनेटा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात की.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि मुलाकातें सकारात्मक रही और पैनेटा ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी पुन:संतुलन पर चर्चा की.

अमेरिका ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह एशिया पर केंद्रित नयी रणनीति के तहत अपने बड़े नौसेनिक बेड़े को 2020 तक प्रशांत महासागर क्षेत्र की ओर भेजगा, जिसमें करीब छह विमान वाहक पोत शामिल होंगे.

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मंत्री पैनेटा ने उस कड़ी को रेखांकित किया जो भारत पूर्वी और पश्चिम एशिया के बीच बन रहा है. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि अमेरिका अफगानिस्तान और उससे परे हिंद महासागर से सुरक्षा प्रदाता के तौर पर भारत को कैसे देखता है.’

समझा जाता है कि बैठक में अमेरिका ने भारत से अफगानिस्तान में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। दोनों पक्षों ने 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद क्षेत्र में बनने वाले सुरक्षा परिदृश्य पर भी संभवत: चर्चा की.

Advertisement

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने अमेरिका-भारत रक्षा संबंध, हमारे साझा हित और समान सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की.

भारत और अमेरिका पिछले कुछ समय से सैन्य संसाधनों के सहयोग तथा दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अभ्यास के लिहाज से रक्षा सहयोग बढ़ाते आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement