scorecardresearch
 

27 जून 2012: पढ़ें किन खबरों पर होगी नजर

पढि़ए 27 जून, 2012 को किन खबरों की ओर होंगी देश-दुनिया की निगाहें...

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

1. छह घंटे में पलटा पाकिस्तान
सरबजीत सिंह की रिहाई पर पाकिस्तान कुछ घंटों में ही अपनी बात से पलट गया है. लाहौर की कोट-लखपत जेल में बंद सरबजीत सिंह की रिहाई फिलहाल नहीं होगी, बल्कि सरबजीत की जगह सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा है कि असल में सरबजीत और सुरजीत के नाम को लेकर कुछ भ्रम हो गया था. 30 साल की सजा पूरी करने वाले सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा. यह खबर देश-विदेश में सुर्खियों में बनी रहेगी.

2. पाकिस्‍तान की पलटी से हैरान दलबीर
सरबजीत की रिहाई की खबर पलटने से उसकी बहन दलबीर कौर काफी हैरान हैं. दलबीर ने कहा है कि उनकी भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है. हालांकि परेशानी के बावजूद सरबजीत की बहन दलबीर ने उम्मीद जताई है कि सरबजीत जल्द रिहा होगा. वहीं पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने भी इस खबर पर हैरानी जताई है. बर्नी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सफाई पेश करने में 6 घंटे कैसे लग गए. पाकिस्तान के पलटने पर नाराजगी जताते हुए अंसार बर्नी बोले कि ये फैसला जमात उद दावा के दबाव में किया गया. सरबजीत की रिहाई का जमात उद दवा ने विरोध किया था.

3. 30 साल से जेल में है सुरजीत
सरबजीत सिंह, नहीं बल्कि सुरजीत सिंह लाहौर की कोट लखपत जेल से 30 साल बाद रिहा होंगे. सुरजीत सिंह को भी सजा-ए-मौत मिली थी, लेकिन 1989 में सुरजीत की सजा उम्र कैद में बदल दी गई थी. 1989 में तब के पाकिस्तानी राष्ट्रपति गुलाम इशहाक खान ने बेनजीर भुट्टो के कहने पर सुरजीत को माफी दी थी. सुरजीत को जिया-उल-हक़ के शासन के वक्त सरहद पर पकड़ा गया था और पाकिस्तान ने सुरजीत पर जासूसी का इल्जाम लगाकर उसे सजा-ए-मौत की सजा सुनाई थी.

Advertisement

4. कसाब के सामने होगी हमजा से पूछताछ
अबू हमजा के पकड़े जाने के बाद अब मुंबई पुलिस कसाब और हमजा को आमने-सामने लाने की तैयारी में है. पुलिस को उम्मीद है कि ऐसा करने से 26/11 हमले में अहम जानकारी मिल सकती है. वहीं हमजा से पूछताछ के लिए एटीएस ने प्रॉक्डशन वॉरंट के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है, जबकि दिल्ली पुलिस भी हमजा से पूछताछ के लिए उसकी लंबी कस्टडी चाहती है. खबर है कि हमजा ने जांच एजेंसियों के सामने कई राज खोले हैं. हमजा ने बताया है कि लश्कर ने एकबार फिर से नेवी विंग शुरू कर दिया है. इस बड़ी खबर की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

5. बीजेपी नेताओं सें मिलेंगे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज राजधानी दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली में आज बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश पिछले दिनों अप्रत्यक्ष रूप से नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर भी कुछ बोल सकते हैं. इस बीच नीतीश ने एकबार फिर दोहराया है कि वो नरेंद्र मोदी पर पीछे हटने को तैयार नहीं और उन्होंने जो कहा, वो पत्थर की लकीर है.

6. देशमुख की आज फिर पेशी
आदर्श सोसायटी घोटाले में जांच समिति के सामने आज एकबार फिर से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख पेश होंगे. मंगलवार को जांच समिति के सामने पेश हुए देशमुख ने कहा कि आदर्श घोटाले में उनकी कोई गलती नहीं है. देशमुख पर गलत तरीके से जमीन आवंटन का आरोप है. इससे पहले सुशील कुमार शिंदे ने पूछताछ में कहा था कि उनके कार्यकाल में कुछ भी गड़बड़ी नहीं हुई.

Advertisement

7. आज झारखंड बंद
झारखंड में आज माओवादियों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है. माओवादियों ने राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में बंद बुलाया है. माओवादी बहुत पहले से ही ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध करते आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को रांची पुलिस ने बंद से ठीक पहले नामकुल में विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. रांची पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

8. गुलबर्गा दंगे पर SIT रिपोर्ट आज
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी सरकार के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज अहमदाबाद सेशन कोर्ट में SIT गुलबर्गा सोसाइटी दंगे की फाइनल रिपोर्ट जमा करेगी. इससे पहले खबर आई थी गुलबर्गा सोसायटी की इस एसआईटी रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दे दी गई है.

9. IIT निदेशकों से मिलेंगे सिब्बल
सिंगल एंट्रेस टेस्ट विवाद पर IIT के निदेशकों से आज मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल मुलाकात करेंगे. समान प्रवेश परीक्षा के विरोध में कानपुर और दिल्ली IIT के आने के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. एकल प्रवेश परीक्षा के लिए सरकार ने जो मानक बनाए हैं, उनको कानपुर और दिल्ली आईआईटी ने मानने से साफ इनकार कर दिया है.

10. अब प्रणब के नामांकन पर नजर
प्रणब मुखर्जी 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करेंगे. प्रणब दा ने अपनी जीत के लिए भरोसा जताया है. वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रणब दा को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मंत्रिमंडल में प्रणब दा की कमी खलेगी. प्रणब 30 जून को चेन्नई से अपना प्रचार शुरू करेंगे. प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. प्रणब दा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद प्रणब दा भावुक होकर नॉर्थ ब्लॉक से विदा हुए.

Advertisement
Advertisement