पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में सांप्रदायिक हमले में अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के छह लोगों की मौत हो गयी.
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा की प्रिंस रोड पर एक दुकान के बाहर खड़े हजारों लोगों के समूह पर दो मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने शाम साढ़े सात बजे के थोड़ी देर बाद अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायलों ने समीप के अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया.पुलिस द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी किये जाने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गये.