scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.86 अंकों की तेजी के साथ 17,538.67 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 5,327.30 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बीएसएई
बीएसएई

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.86 अंकों की तेजी के साथ 17,538.67 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 5,327.30 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.35 अंकों की तेजी के साथ 17,478.16 पर खुला. सेंसेक्स ने 17,562.89 के ऊपरी और 17,423.45 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. सिप्ला (2.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.04 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.61 फीसदी), आईटीसी (1.58 फीसदी) और मारुति सुजुकी (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.02 फीसदी), बजाज ऑटो (1.78 फीसदी), कोल इंडिया (1.37 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.04 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.78 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,297.05 पर खुला. निफ्टी ने 5,333.65 के ऊपरी और 5,288.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 56.38 अंकों की तेजी के साथ 6,349.26 पर और स्मॉलकैप 109.99 अंकों की तेजी के साथ 6,836.54 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही. तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.03 फीसदी), बैंकिंग (1.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.87 फीसदी), बिजली (0.86 फीसदी) और वाहन (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के चार सेक्टरों रियल्टी (0.43 फीसदी), धातु (0.39 फीसदी), तेल एवं गैस (0.14 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) में गिरावट रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1946 शेयरों में तेजी और 957 में गिरावट रही, जबकि 109 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement