scorecardresearch
 

तरलता प्रबंधन और विनिमय दर के बीच संबंध नहीं: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के तरलता प्रबंधन कार्य का संबंध विनिमय दर से नहीं है और न ही रुपये में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रत्यक्ष संबंध खुला बाजार संचालन से है. यह बात एक अधिकारी ने बुधवार को कही.

Advertisement
X

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के तरलता प्रबंधन कार्य का संबंध विनिमय दर से नहीं है और न ही रुपये में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रत्यक्ष संबंध खुला बाजार संचालन से है. यह बात एक अधिकारी ने बुधवार को कही.

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रुपये में होने वाले उतार-चढ़ाव का संबंध खुला बाजार संचालन से है. तरलता प्रबंधन कार्य का विनिमय दर से कोई संबंध नहीं है.'

गोकर्ण ने यहां 'विजन तमिलनाडु बिल्डिंग सस्टेनेबल टुमारो' सेमिनार से इतर यह बात कही. सेमिनार का आयोजन एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया ने किया था.

गोकर्ण ने साथ ही कहा कि चालू खाता घाटे का असर रुपये पर पड़ता है और चालू खाता घाटा में सुधार करने से मुद्रा में स्थिरता आ सकती है.

मानसून में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि बैंक उसी तरह मानसून का इंतजार कर रहा है, जिस तरह दूसरे लोग.

Advertisement
Advertisement