scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक से पहले सानिया मिर्जा की महिला जोड़ीदार ढूंढ रहा एआईटीए

वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों से पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ ‘टेनिस सनसनी’ सानिया मिर्जा की महिला जोड़ीदार ढूंढ रहा है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों से पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) देश की ‘टेनिस सनसनी’ सानिया मिर्जा की महिला जोड़ीदार ढूंढ रहा है.

वहीं लिएंडर पेस और महेश भूपति की अनुभवी जोड़ी टूटने के बीच संघ का कहना है कि पुरुष युगल वर्ग में ओलंपिक की चुनौती के लिये फिलहाल सारे विकल्प खुले रखने चाहिये.

एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने संगठन की वार्षिक साधारण सभा के बाद बताया, ‘हम महिला युगल वर्ग में सानिया की जोड़ीदार ढूंढ रहे हैं. हमने इस सिलसिले में करीब पांच लड़कियों को चुना है, जिनके लिये हाल ही में दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था.’

उन्होंने बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में इन लड़कियों के लिये फिर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें विदेशी कोच की सेवाएं भी ली जायेंगी.

एआईटीए महासचिव ने बताया, ‘हम आगामी ओलंपिक से पहले तीन-चार लड़कियों को तैयार कर रहे हैं, ताकि इनमें से किसी एक को सानिया अपनी भागीदार के रूप में चुन सकें.’

Advertisement

खन्ना ने कहा कि एआईटीए उम्मीद कर रहा है कि अगले साल होने वाले ओलंपिक से पहले सानिया अपनी विश्व रैंकिंग को और उपर ले जायेंगी, ताकि उन्हें लंदन ओलंपिक में सीधा प्रवेश मिल सके.

खन्ना ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मिश्रित युगल वर्ग में सानिया के चलते हमारे लिये उतने ही अच्छे अवसर हैं, जितने पुरुष युगल वर्ग में.’

उन्होंने कहा कि लंदन ओलंपिक के मद्देनजर मिश्रित युगल वर्ग में सानिया के पास अपने भागीदार के रूप में लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना जैसे शानदार विकल्प हैं. हालांकि, इस वर्ग को लेकर एआईटीए चयन समिति ओलंपिक से पहले फैसला करेगी.

बहरहाल, यह पूछे जाने पर एआईटीए महासचिव ने सीधी प्रतिक्रिया टाल दी कि पेस-भूपति की अनुभवी जोड़ी टूटने के बाद पुरुष युगल वर्ग में भारतीय चुनौती को धक्का लगा है.

Advertisement
Advertisement