scorecardresearch
 

कसाब ने कहा, जैसा बोया, वैसा काटा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल और विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने आज कड़ी सुरक्षा वाले मुंबई के आर्थर रोड जेल में मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब से मुलाकात की.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल और विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने आज कड़ी सुरक्षा वाले मुंबई के आर्थर रोड जेल में मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब से मुलाकात की. जब विपक्ष के नेता खडसे ने कसाब से पूछा कि आर्थर रोड जेल में उसे कैसा लग रहा है तो इसपर उसने कहा, ‘जैसा बोया, वैसा काटा.’ खडसे ने कसाब से यह सवाल तब पूछा जब उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पाटिल के साथ आर्थर रोड जेल का दौरा किया.

बाद में पाटिल ने संवाददाताओं को बताया, ‘विपक्ष के नेता ने उससे (कसाब) पूछा कि उसे कैसा लग रहा है तो उसने जवाब में कहा, ‘जैसा बोया, वैसा काटा.’ पाटिल ने कहा, ‘इससे अधिक मैं भी कसाब से बात नहीं करना चाहता था.’ बंबई उच्च न्यायालय कसाब को सुनाई गई मौत की सजा की पुष्टि पर फिलहाल सुनवाई कर रहा है. उसने खुद को सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील भी दायर कर रखी है.

Advertisement

कसाब मुंबई पर हमला करने के लिए 26 नवंबर 2008 को भारत में घुसने वाले 10 आतंकवादियों में से एकमात्र जिंदा बचा आतंकवादी है. उन आतंकवादियों ने देश की वित्तीय राजधानी में 60 घंटे से अधिक समय तक तबाही मचाई थी और 166 लोगों को मौत के घाट उतारा था.
जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जेल में 781 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन हकीकत में करीब 2000 कैदी यहां रह रहे हैं.’’ मंत्री ने कहा कि जेल में कर्मचारियों की संख्या भी कम है.

उन्होंने कहा, ‘हम इनमें से कुछ कैदियों को तलोजा जेल में भेज देंगे जिसे पड़ोसी रायगढ़ जिले में बनाया गया है.’

Advertisement
Advertisement