scorecardresearch
 

कसाब को पुणे की यरवदा जेल स्थानांतरित करने की योजना

आर्थर रोड जेल में बंद पाकिस्तानी बंदूकधारी अजमल आमिर कसाब की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजते हुए कहा है कि कसाब को प्रदेश की सबसे बड़ी, पुणे की यरवदा जेल भेज दिया जाए.

Advertisement
X

आर्थर रोड जेल में बंद पाकिस्तानी बंदूकधारी अजमल आमिर कसाब की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजते हुए कहा है कि कसाब को प्रदेश की सबसे बड़ी, पुणे की यरवदा जेल भेज दिया जाए.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) हिमांशु राय ने कहा ‘इस संबंध में एक प्रस्ताव विचाराधीन है और उसे प्रदेश सरकार के पास भेजा गया है.’ मुंबई हमलों के मामले में मौत की सजा पाए कसाब को आर्थर रोड जेल में सबसे अलग-थलग अंडाकार कोठरी में रखा गया है.
पुलिस और प्रदेश सरकार अब कसाब को दोषी ठहराए जाने पर बंबई उच्च न्यायालय की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद संभवत: उसे सुरक्षा कारणों से यरवदा जेल स्थानांतरित कर दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि जहां आर्थर रोड जेल लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई कैदियों को रखा गया है, वहीं यरवदा प्रदेश की सबसे बड़ी जेल है, जिसमें पहले से ही एक अंडाकार कोठरी है.

Advertisement
Advertisement