राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने होली के पावन मौके पर देशवासियों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘होली रंगों का त्योहार है जो हमारे जीवन में उमंग, उम्मीद और संतुष्टि का अग्रदूत बनकर आता है.’ उन्होंने कामना की कि यह पर्व भारत की विविधता के सभी रंगों को एक सूत्र में पिरोए.
उपराष्ट्रपति अंसारी ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार शांति और संपन्नता लेकर आए तथा राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करे.’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह रंगों का त्योहार देश की समृद्ध और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है तथा यह भाईचारा और समरसता का उत्सव है.