हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का कहना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड का टेस्ट श्रृंखला में सफाया कर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है.
श्रृंखला का अंतिम मैच तीन फरवरी से दुबई में खेला जाएगा. समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, 'पाकिस्तानी टीम को अंतिम टेस्ट मैच को नई चुनौती के रूप में लेना चाहिए और उसे अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.' दूसरे टेस्ट मैच में मिली पाकिस्तानी टीम की जीत पर अफरीदी ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है.
अफरीदी का कहना है कि 145 रन के लक्ष्य का बचाव करना पाकिस्तानी खिलाड़ियो के लिए शानदार उपलब्धि है. पत्र के मुताबिक अफरीदी ने कहा, 'आगामी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ लम्बी पारी खेलनी होगी.' उल्लेखनीय है कि अफरीदी क्रिकेट मैच से संन्यास ले चुके हैं और वह केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट खेलते हैं.