सरकार द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को अगला सेना प्रमुख नियुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका दायर करने वालों में सेना के कई पूर्व अधिकारी और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं.
याचिकाकर्ताओं में एडमिरल रामदास, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार साम राजप्पा और एम.जी देवासाश्याम शामिल हैं. 60 पन्नों की याचिका में लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह पर 2001 में जम्मू में हुए एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल का भी आरोप है.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह पर यह भी आरोप है कि कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रखा. फर्जी एनकाउंटर केस जहां जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में लंबित है वहीं कांगो केस की जांच सेना खुद कर रही है.
गौरतलब है कि 3 मार्च को सरकार ने संशय के बादलों को हटाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को 31 मई से अगला सेनाध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी. वह जनरल वी के सिंह की जगह लेंगे.