महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) की स्थापना के केंद्र सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि राज्यों के अधिकारों की कीमत पर भी एनसीटीसी बनाना जरूरी है.
संप्रग के सहयोगी राकांपा से संबद्ध पाटिल ने गढ़चिरोली में हाल ही में हुए नक्सली हमले, जिसमें 12 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गयी, के मामले में चर्चा के जवाब में राज्य विधानसभा में कहा कि एनसीटीसी का विरोध कुछ राज्य इस आधार पर कर रहे हैं कि यह उनके अधिकारों पर अतिक्रमण होगा.
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कहूंगा कि यदि ऐसा हो तो भी एनसीटीसी देश की जरूरत है जो अंदर और बाहर से सुरक्षा खतरों का सामना कर रहा है.