scorecardresearch
 

गैर-कांग्रेसी राज्यों ने किया NCTC का विरोध

गैर-कांग्रेसी राज्यों ने यह कहते हुए राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का विरोध किया कि यह राज्य पुलिस बलों के काम में दखल देगा.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

गैर-कांग्रेसी राज्यों ने यह कहते हुए राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का विरोध किया कि यह राज्य पुलिस बलों के काम में दखल देगा.

गुजरात, छत्तीसगढ़ और बिहार के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय गृह सचिव आर.के.सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में अपनी चिंताएं जाहिर कीं. इस बैठक में मुख्य सचिवों, गृह सचिवों और पुलिस महानिदेशकों ने शिरकत की.

बैठक में शामिल सूत्रों ने बताया कि राज्यों ने इस आधार पर एनसीटीसी के गठन का विरोध किया कि इससे आतंकवाद निरोधक अभियानों में राज्य पुलिस बलों की भूमिका कम हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि राज्यों के प्रतिनिधियों ने यह कहते हुए इस कदम का विरोध किया कि खुफिया ब्यूरो पहले ही यह काम कर रहा है और प्रस्तावित एनसीटीसी में उसे गिरफ्तारी का अधिकार देने की कोई जरूरत ही नहीं है. बैठक में आतंकवाद निरोधक इकाइयों के प्रमुख भी मौजूद थे. एक दर्जन से ज्यादा मुख्यमंत्रियों ने यह कहते हुए एनसीटीसी का विरोध किया है कि इससे देश के संघीय ढांचे को नुकसान होगा.

Advertisement
Advertisement