मनमोहन सरकार पर संकट ही संकट हैं. केंद्र की कुर्सी कभी कोई खींचता है तो कभी कोई. आखिर कैसे चलेगी ये सरकार. सवाल मुश्किल है और जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं क्योंकि ममता बनर्जी ने NCTC के नाम पर जो मोर्चा बनाया है, वो मनमोहन सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है.