scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आतंक की सड़ांध भारत को बना रहा निशाना: निरूपमा

अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा है कि पाकिस्तान में ‘आतंकवाद की सड़ांध’ भारत को निशाना बना रहा है और भारतीय नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहा है.

Advertisement
X
निरूपमा राव
निरूपमा राव

अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा है कि पाकिस्तान में ‘आतंकवाद की सड़ांध’ भारत को निशाना बना रहा है और भारतीय नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके कारण क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों में अफगानिस्तान की ‘कठिन’ स्थिति भी है.

निरूपमा राव ने कहा, ‘हमारा क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. अफगानिस्तान में कठिन स्थिति भी उनमें से एक है. साथ ही आतंकवाद की सड़ांध पाकिस्तान को तो निगल ही रही है, वह हमारे नागरिकों को भी निशाना बना रही है.’

पांडिचेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, ‘हमारा प्राथमिक ध्यान अपने क्षेत्र पर होना चाहिए और इस पर ध्यान होना चाहिए कि हम किस तरह उन ताकतों को हाशिए पर ले जाएं जो हमारे क्षेत्र की वृद्धि और समृद्धि नहीं चाहतीं. जो हमारे बच्चों की शिक्षा या महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं चाहतीं.’

इस अवसर पर निरूपमा राव को मानद डी. लिट की उपाधि से विभूषित किया गया. उन्होंने कहा कि भारत का अमेरिका, यूरोप, रूस और जापान से महत्वपूर्ण रिश्ता है जो राष्ट्रीय हितों की प्राथमिकता पर आधारित है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अपने सबसे बड़े पड़ोसी चीन के साथ यह महत्वपूर्ण है कि हम अच्छे संबंध बनाएं और इसलिए हमेशा परिपक्व फैसलों और दीर्घगामी दृष्टि रखें.’ उन्होंने कहा कि जैसा कि कुछ लोग कहते हैं यह कमजोरी की निशानी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘विदेश नीति में भावनात्मक बातें नहीं हो सकतीं.’ राजदूत ने कहा कि भारत उसी गति से चलेगा जैसी इसको जरूरत होगी.

निरूपमा ने कहा, ‘निर्देशात्मक रुख भारत पर लागू नहीं होता. हमें अपनी चुनौतियों को समझना होगा और उनसे निपटने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा.’

भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचेलैया को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर इकबाल सिंह, पीएमओ में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी और विश्वविद्यालय के कुलपति जे. ए. के. तरीन भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement