scorecardresearch
 

माओवादियों के कब्जे से एक इतालवी बंधक रिहा

माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दो इतालवी पर्यटकों में से एक क्लाउडियो कोलांगेलो को रिहा कर दिया गया. उग्रवादियों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कंधमाल जिले में मीडियाकर्मियों को सौंप दिया जहां से उनका 14 मार्च को अपहरण किया गया था.

Advertisement
X
क्लाउडियो कोलांगेलो (Left), पाउलो बासुस्को (Right)
क्लाउडियो कोलांगेलो (Left), पाउलो बासुस्को (Right)

माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दो इतालवी पर्यटकों में से एक क्लाउडियो कोलांगेलो को रिहा कर दिया गया. उग्रवादियों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कंधमाल जिले में मीडियाकर्मियों को सौंप दिया जहां से उनका 14 मार्च को अपहरण किया गया था.

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक जे एन पंकज ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि दारिंगबादी के पास तांजिंगिया क्षेत्र में माओवादियों ने कोलांगेलो को मीडियाकर्मियों को सौंप दिया. अब वह दारिंगबदी की ओर आ रहे हैं.’ गृह सचिव यू एन बेहरा ने कहा कि 61 वर्षीय कोलांगेलो ने उन्हें फोन किया और रिहाई के तत्काल बाद उनसे बातचीत की.

उन्होंने कहा, ‘कोलांगेलों ने मुझे बताया कि उन्हें रिहा कर दिया गया है और उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.’

गृह सचिव ने कहा कि एक अन्य इतालवी नागरिक पुरी के रहने वाले पाउलो बासुस्को (54) अब भी माओवादियों के कब्जे में है. रिहाई के बाद कोलांगेलो ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘जितनी जल्दी हो सकेगा मैं अपनी पत्नी को फोन करना चाहूंगा.’

कोलांगेलों ने कहा, ‘उन्होंने हमारी उतनी अच्छी तरह से देखभाल की जितनी कर सकते थे. मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता. मैं इसे पेशेवरों पर छोड़ता हूं.’ उन्होंने कहा कि वह और बासुस्को नदी में नहा रहे थे तभी चार लोग आए और उन्हें बंधक बना लिया.

Advertisement

कोलांगेलो ने कहा, ‘यह संघर्ष है. आज अंतत: समाधान मिल गया. उम्मीद करते हैं पाउलो को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा.’

पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि एक इतालवी बंधक को रिहा कर दिया गया है.’

यह रिहाई माओवादियों से बातचीत कर रहे मध्यस्थों बीडी शर्मा तथा दंडपाणि मोहंती के ओड़िशा के विधायक के अपहरण के बाद मध्यस्थता छोड़ने तथा इसके बाद माओवादियों और ओड़िशा सरकार के बीच बातचीत बंद होने के बाद हुई है.

मुख्यमंत्री ने माओवादियों से इतालवी नागरिकों को रिहा करने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement