scorecardresearch
 

इतालवी विदेश मंत्री ने की कृष्णा से बात

ओडिशा में माओवादियों की ओर से अगवा कर लिए गए दो इतालवी नागरिकों के मामले की बाबत इटली के विदेश मंत्री गियुलियो टेर्जी ने अपने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा से फोन पर बात की. कृष्णा ने टेर्जी को आश्वस्त किया कि दोनों इतालवी नागरिकों की जल्द सुरक्षित रिहाई के लिए ओडिशा सरकार सभी कदम उठा रही है.

Advertisement
X
एस एम कृष्णा
एस एम कृष्णा

ओडिशा में माओवादियों की ओर से अगवा कर लिए गए दो इतालवी नागरिकों के मामले की बाबत इटली के विदेश मंत्री गियुलियो टेर्जी ने अपने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा से फोन पर बात की. कृष्णा ने टेर्जी को आश्वस्त किया कि दोनों इतालवी नागरिकों की जल्द सुरक्षित रिहाई के लिए ओडिशा सरकार सभी कदम उठा रही है.

विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि कृष्णा को इतालवी विदेश मंत्री ने फोन किया था. ओडिशा में अगवा किए गए इतालवी नागरिकों की स्थिति के बारे में कृष्णा ने उन्हें ताजा जानकारी दी. उन्होंने आश्वस्त किया कि ओडिशा सरकार दोनों नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए सभी कदम उठा रही है जो वह उठा सकती है.

भारत सरकार की एजेंसियों की ओर से अब तक मुहैया करायी गयी मदद को लेकर इतालवी विदेश मंत्री ने कृष्णा को शुक्रिया अदा किया. इस बीच, कंधमाल जिले में माओवादियों की ओर से अगवा किए गए दोनों इतालवी नागरिकों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. माओवादियों ने एक पर्चे के जरिए सरकार के सामने 13 मांगें रखीं हैं लेकिन सरकार की ओर से दिए गए वार्ता के प्रस्ताव पर उनका कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisement

बंधकों की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बार फिर माओवादियों से की गयी अपील में कहा कि मैं मानवीय आधार पर सदन में एक बार फिर अपील करता हूं कि दोनों इतालवी नागरिकों को तत्काल रिहा कर दिया जाए और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जए.

उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी की सैर करने गए पाओलो बॉस्कुस्को और क्लाउडियो कोलांजेलो को माओवादियों ने 14 मार्च को ही अगवा कर लिया था लेकिन मीडिया के जरिए इसकी सूचना 17 मार्च को दी गयी.

Advertisement
Advertisement