scorecardresearch
 

ओडिशा में माओवादियों के पैसा मांगने वाले पोस्टरों से तनाव

राउलकेला के झिरपाणी क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी से धन देने की मांग वाले माओवादियों के पोस्टरों से व्यापारी समुदाय में तनाव पैदा हो गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नक्‍सलियों पर लगाम जरूरी
फाइल फोटो: नक्‍सलियों पर लगाम जरूरी

राउलकेला के झिरपाणी क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी से धन देने की मांग वाले माओवादियों के पोस्टरों से व्यापारी समुदाय में तनाव पैदा हो गया.

पुलिस ने कहा कि पोस्टरों में कटक की निर्माण कंपनी से कोयल नदी पर बन रही दो करोड़ की पुल परियोजना का 15 प्रतिशत धन देने की मांग की गई.

पुलिस ने कहा कि पिछले साल माओवादियों ने इस कंपनी के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया था और फिरौती दिये जाने के बाद उसे छोडा गया.

Advertisement
Advertisement