scorecardresearch
 

कुछ ही साल में मनुष्यों से अधिक हो जाएंगे मोबाइल उपकरण

एक अध्ययन के अनुसार 2016 तक दुनिया में मोबाइल से जुड़े उपकरणों (डिवाइस) की संख्या मनुष्यों से अधिक जाएगी. अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को सिस्टम्स ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है.

Advertisement
X

एक अध्ययन के अनुसार 2016 तक दुनिया में मोबाइल से जुड़े उपकरणों (डिवाइस) की संख्या मनुष्यों से अधिक जाएगी. अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को सिस्टम्स ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है.

इस रिपोर्ट में मोबाइल इंटरनेट, वीडियो, डेटा तथा स्मार्टफोन के विकास की समीक्षा की गई. इसमें अनुमान लगाया गया है कि 2016 में दुनिया में दस अरब से अधिक मोबाइल से जुड़े डिवाइस होंगे, जबकि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार तब तक दुनिया की कुल जनसंख्या 7.3 अरब होगी.

सिस्को के उपाध्यक्ष (उत्पाद) सूरज शेट्टी ने कहा, '2016 तक मोबाइल उपयोक्ताओं का 60 प्रतिशत हिस्सा (दुनिया भर में तीन अरब लोग) गीगा बाइट क्लब में होंगे. इस क्लब के लोग हर महीने एक गीगाबाइट मोबाइल डेटा ट्रेफिक पैदा कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement