बिहार में रसोई गैस की किल्लत के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि तेल कंपनियों को आपूर्ति के संबंध में 4. 67 लाख बैकलॉग को दूर करना चाहिए.
इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में रजक ने कहा कि राज्य में 23. 56 लाख उपभोक्ता हैं. अभी रसोई गैस की बुकिंग के विरुद्ध राज्य में 4. 67 लाख बैकलाग है, जिसे तेल कंपनियों को समाप्त करना चाहिए.
उन्होंने तेल कंपनियों को तीन दिनों के भीतर कार्य योजना बनाकर बैकलॉग को समाप्त करना चाहिए ताकि रसोई गैस के उपभोक्ताओं को राहत मिले. कंपनियां कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई नहीं करती तो केंद्र सरकार को विभाग की ओर से पत्र लिखा जाएगा.
रजक ने उपभोक्ताओं का डेटाबेस नहीं बनाने के लिए भी तेल कंपनियों को फटकार लगाई. 31 मार्च तक राज्य के उपभोक्ताओं का नाम, पता और अन्य सूचनाओं के साथ डेटाबेस तैयार करना था. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा सहित तेल कंपनियों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.