scorecardresearch
 

भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 289 अरब डॉलर

देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 जून को समाप्त सप्ताह में दो अरब डॉलर बढ़कर 289.39 अरब डॉलर हो गया. लगातार पांच सप्ताह गिरावट के बाद विदेशी पूंजी भंडार आठ जून को समाप्त सप्ताह में 1.52 अरब डॉलर बढ़कर 287.37 अरब डॉलर हो गया था.

Advertisement
X

देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 जून को समाप्त सप्ताह में दो अरब डॉलर बढ़कर 289.39 अरब डॉलर हो गया.

लगातार पांच सप्ताह गिरावट के बाद विदेशी पूंजी भंडार आठ जून को समाप्त सप्ताह में 1.52 अरब डॉलर बढ़कर 287.37 अरब डॉलर हो गया था.

माना जा रहा है कि इससे पहले के सप्ताहों में आरबीआई रुपये में अवमूल्यन को रोकने के लिए डॉलर की बिक्री कर रहा था. रुपया शुक्रवार को गिरावट के साथ प्रति डॉलर 57.12 के स्तर पर पहुंच गया.

भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 15 जून को समाप्त सप्ताह में 1.93 अरब डॉलर बढ़कर 256.52 अरब डॉलर हो गया.

रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इसपर पाउंड, यूरो और येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ावों का सीधा असर होता है.

स्वर्ण भंडार का मूल्य इस अवधि में 25.58 अरब डॉलर पर बरकरार रहा. विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 2.57 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.38 अरब डॉलर हो गया और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 5.83 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.89 अरब डॉलर हो गया.

Advertisement
Advertisement