scorecardresearch
 

अर्थव्‍यवस्‍था में जल्‍द सुधार होगा: प्रणब मुखर्जी

वित्तमंत्री और यूपीए की ओर से राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार प्रणब मुखर्जी ने उम्‍मीद जताई है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था में जल्‍द सुधार होगा.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

वित्तमंत्री और यूपीए की ओर से राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार प्रणब मुखर्जी ने उम्‍मीद जताई है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था में जल्‍द सुधार होगा.

पश्चिम बंगाल के वीरभूम रवाना होने से ठीक पहले प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार अर्थव्‍यवस्‍था में बेहतरी लाने के लिए कदम उठा रही है.

प्रणब मुखर्जी ने संकेत दिया कि सोमवार को आरबीआई गवर्नर की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जाएगा.

इससे पहले, कोलकाता में प्रणब मुखर्जी ने अपनी उम्‍मीदवारी का समर्थन करने वाले सभी दलों से शुक्रिया कहा. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार कोलकाता पहुंचे प्रणब का कोलकाता में जोरदार स्वागत हुआ.

प्रणब मुखर्जी ने इस मौके पर कहा कि यूपीए के बाहर के 14-15 दलों ने भी उनका समर्थन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ममता बनर्जी भी उनका समर्थन करेंगी. इस बीच वीरभूम में प्रणब दा के गांव मिरिती में उनके स्वागत की तैयारी चल रही है. वे अपने गांव पहुंचने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement