राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बैसाखी, बिशु, रोंगली, बहाग, बिहू पुथांडू, मैसादी त्यौहार के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति पाटिल ने अपने संदेश में देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह कामना की कि ये त्यौहार शांति, भाईचारा और मैत्री कायम करने के लिए हमें प्रोत्साहन दें और हम देश की एकता और प्रगति के लिए कार्य करें.
उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि हमारे ये त्योहार परंपरागत नव वर्ष के प्रारंभ होने और फसल कटाई मौसम शुरू होने के प्रतीक हैं. ये देशवासियों के बीच एकता को मजबूती प्रदान करते हैं और राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करते हैं. मेरी यह कामना है कि ये त्यौहार देशवासियों में मैत्री भाव बढाने में योगदान दें.
प्रधानमंत्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि फसल कटाई के समय पड़ने वाले ये परंपरागत नव वर्ष त्योहार हतमारे किसानों के कठोर परिश्रम का फल मिलने के समय उल्लास मनाने के प्रतीक हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये त्यौहार आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली लायेंगे.