वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद ही वर्ष 2012-13 का आम बजट पेश किया जाएगा. हालांकि सरकार ने इसकी तारीख पर अंतिम फैसला नहीं किया है.
संवादाताओं को संबोधित करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने फिलहाल आम बजट पेश करने की तारीख पर कोई फैसला नहीं किया है पर यह विधानसभा चुनावों के बाद ही संभव हो पाएगा.
5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद आम बजट के पेश किए जाने की तारीख में सरकार को फेरबदल करना पड़ेगा. गौरतलब है कि 3 मार्च तक पांचों राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे.
चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 3 मार्च को गोवा में वोटिंग होगी और इसी महीने की 4 तारीख को वोटों की गिनती की जाएगी.
देश का बजट आमतौर पर फरवरी माह की आखिरी दिन को पेश किया जाता है. बजट के संबंध में वित्त मंत्री जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों के लीडरों से मुलाकात करेंगे इस प्रक्रिया की शुरुआत 11 जनवरी से होगी.