गोवा को छोड़कर अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के 28 फरवरी तक पूरा होने के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी सामान्य कार्यक्रम के अनुसार संसद में आम बजट को पेश किए जाने में कोई समस्या नहीं देखते. इसी तरह की राय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रखी.
उन्होंने कहा, ‘आदर्श तौर पर सरकार जो करती है उसपर मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हम प्रयास करते भी हैं क्योंकि हमारे समक्ष कई सारी समस्याएं हैं. सात से आठ बातें यथा जलवायु, परीक्षा, कानून एवं व्यवस्था और त्योहारों पर ध्यान दिया जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘गोवा को छोड़कर हम चार राज्यों में 28 फरवरी तक चुनाव पूरा कर लेंगे. 29 फरवरी को बजट के लिए छोड़ रहे हैं. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हमारा मानना है कि अगर बजट में गोवा के लिए कुछ भी विशेष नहीं है तो बजट पेश करने के बारे में कोई समस्या नहीं है.’
कुरैशी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बजट को कभी स्थगित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ‘एक बार पहले भी मध्य मार्च में बजट को स्थानांतरित किया जा चुका है. लेकिन, अगर गोवा के लिए कोई खास घोषणा नहीं है तो कोई समस्या नहीं है. यह सरकार के लिए है.’ गोवा में विधानसभा चुनाव तीन मार्च को होना है.
इस बीच, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के मद्देनजर वह नहीं सोचते कि साल 2012-13 का बजट समय पर पेश करने में कोई समस्या है.
उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय बजट आम तौर पर फरवरी की आखिरी तारीख को पेश किया जाता है. अगला साल लीप वर्ष होने के कारण बजट 29 फरवरी को रखे जाने की संभावना है. गोवा को छोड़कर अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे. इसलिए मैं नहीं मानता कि कोई समस्या होगी.’