पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा के पेशावर में हुए बम विस्फोट में 7 लोग मारे गए.
विस्फोट कोहाट रोड से सटे एक मकान में हुआ. इसमें तीन लोग घायल भी हुए.
टीवी चैनल 'जियो टीवी' ने रविवार को अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोटकों से भरा एक टीवी सेट उस मकान में पहुंचाया गया और फिर रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दिया गया. घायलों को स्थानीय लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.