भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति और सानिया मिर्जा ने रविवार को यहां सीधे सेटों में मिली जीत से फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
इससे पहले लिएंडर पेस और एलेना वेसनीना की जोड़ी भी आसान जीत के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची.
भारत के भूपति और सानिया की सातवीं वरीय जोड़ी ने फ्रांस के गैर वरीय वर्जिनी रज्जानो और निकोलस डेविलडर को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 , 6-3 से पराजित किया.
अब उनका सामना चेक गणराज्य की क्वेता पेश्चके और अमेरिका के माइक ब्रायन की दूसरी वरीय जोड़ी तथा अमेरिका की बेथानी माटेक और रोमानिया की होरिया टेकाउ की गैर वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
पेस और वेसनीना ने 49 मिनट में माथिल्डे योहानसन और मार्क गिक्वेल की स्थानीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराया.
भारत और रूस की जोड़ी ने पहले सेट में दो जबकि दूसरे सेट में तीन बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया. पूरे मैच के दौरान पेस और वेसनीना को ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा.
पेस और वेसनीना को अगले दौर में लिजेल हबर और मैक्स मिर्नयी की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा एलिज्का रोसोल्सका और एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे दौर में मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ना है.