scorecardresearch
 

देश ने दी दारा सिंह को अंतिम विदाई

कुश्ती से अभिनय के क्षेत्र में आकर और ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए दारा सिंह का अंतिम संस्कार उपनगर विले पार्ले में किया गया.

Advertisement
X
दारा सिंह
दारा सिंह

कुश्ती से अभिनय के क्षेत्र में आकर और ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए दारा सिंह का अंतिम संस्कार उपनगर विले पार्ले में किया गया. उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों, समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ हजारों प्रशंसक पहुंचे.

दारा सिंह की पार्थिव देह को फूलों से सजे एक ट्रक में उनके घर ‘दारा विला’ से पवन हंस शव-दाहगृह ले जाया गया जहां उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी गयी.

इस मौके पर दारा सिंह के परिजनों के अलावा अभिनेता ऋषि कपूर, फरदीन खान, निर्देशक साजिद खान, अभिनेता-निर्देशक परमीत सेठी, अभिनेता धीरज कुमार, जसपाल भट्टी, अनूप सोनी और रजा मुराद आदि मौजूद थे.

कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस पार्टी की ओर से दारा सिंह को श्रद्धांजलि देने आये हैं.

टीवी कलाकार फिरोज खान ने कहा, ‘वह मेरे पिता के समान थे. उन्होंने मुझे बेटे की तरह प्यार दिया. सादगी दारा सिंह का दूसरा नाम है.’

अभिषेक बच्चन, तब्बू, बॉबी देओल, मनोज कुमार और अन्य शख्सियतों ने उनके जुहू स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी. दारा सिंह के अभिनेता बेटे बिंदु दारा सिंह समेत उनके तीन बेटों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न कराई.

Advertisement

दारा सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में थे और उनका परिवार कल रात ही उन्हें घर लाया था जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.

Advertisement
Advertisement