scorecardresearch
 

शोक संदेश: पढ़ें दारा सिंह के निधन पर किसने क्‍या कहा

रील लाइफ के हनुमान और रुस्‍तम-ए-हिंद दारा सिंह का 12 जुलाई, 2012 की सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उनके निधन पर सबने कहा कि देश ने एक हिरा खो दिया है. उनके प्रशंसकों में शोक का माहौल है. चाहने वालों ने उनके आत्‍मा की शांति की कामना की है. आप भी पढ़ें किसने क्‍या कहा.

Advertisement
X

रील लाइफ के हनुमान और रुस्‍तम-ए-हिंद दारा सिंह का 12 जुलाई, 2012 की सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उनके निधन पर सबने कहा कि देश ने एक हिरा खो दिया है. उनके प्रशंसकों में शोक का माहौल है. चाहने वालों ने उनके आत्‍मा की शांति की कामना की है. आप भी पढ़ें किसने क्‍या कहा...

- अमिताभ बच्‍चन: दारा सिंह जी का आज सुबह निधन हो गया. वह एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसान थे. उनकी अजीमो शान शख्सियत के जाने से एक पूरे दौर का अंत हो गया.
- महेश भट्ट: बहुत दु:ख होता है बचपन के हीरो के चले जाने से.
- अनु मलिक: बचपन में मां कहती थी कि खा-पीकर दारा सिंह बनो. सेहत का मतलब दारा सिंह होता था. अनु मलिक ने कहा कि दारा सिंह को हमने कभी गुस्‍सा होते नहीं देखा.

- शाहरुख खान: दारा सिंह हमारे सुपरमैन थे. पहलवान कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ बनते हैं और दारा सिंह इन सबके मिले जुले रूप थे. दारा सिंह जी हमारे अपने सुपरमैन थे. हम आपको बहुत याद करेंगे सर.
- मिथुन चक्रवर्ती: दु:ख को लफ्जों में बयान नहीं कर सकता.
- नरेंद्र मोदी: अखाड़े से पर्दे तक हिट थे दारा सिंह.
- कैलाश खेर: कोई जिए तो दारा सिंह जैसे जिए.
- बाबा रामदेव: ऐसे इंसान बार बार इस धरती पर आते रहें और इसे स्‍वर्ग बनाते रहें.
- शेखर कपूर: ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. इस उम्र में भी वह अक्सर जूहू बीच पर सैर करते थे. उनका शरीर पूरी तरह से सधा होता था और चेहरे पर मुस्कान रहती थी. उनकी चाल 20 साल के युवक को भी मात देने वाली होती थी.’
- अनुपम खेर: दारा सिंह जी जीती जागती किंवदंती थे लेकिन बहुत ही जमीन से जुड़े व्यक्ति थे. वह बहुत मजबूत और विनम्र इंसान थे. सभी तरह से वह एक हीरो हैं.
- अभिषेक बच्चन: दारा जी का निधन हो गया है. फिल्म ‘शरारत’ में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला था. वह बहुत ही विनम्र और दयालु व्यक्ति थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.’वह हमेशा बहुत प्यार करते थे और गले लगाते थे. मुझे आज भी उनसे अपनी पहली मुलाकात याद है जब पिता जी फिल्म ‘मर्द’ की शूटिंग कर रहे थे. वह बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे.
- विशाल डडलानी: दारा सिंह साहब ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. आपके नाम के आने का मतलब होता है मजबूती. जब भी कोई वीरता वाला काम करता है उससे पूछा जाता है ‘ओये दारा सिंह है क्या ?’
- गायिका हार्ड कौर: असली बादशाह दारा सिंह, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे और मुझे शक्ति देंगे.
- अरशद वारसी: एक और महान आत्मा ने हमारा साथ छोड़ दिया. दारा सिंह बेहद विनम्र इंसान थे जिनका कद फौलादी और दिल सोने का था. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.

Advertisement
Advertisement