जिस पहाड़ की चढ़ाई करने में करीब 31 लोगों की मौतें हो गई, उसे एक 10 साल की लड़की ने फतह कर लिया. इसके साथ ही लड़की सबसे कम उम्र में 3000 फीट ऊंचा पहाड़ चढ़ने वाली पहली इंसान भी बन गई. (फोटोज- Selah Schneiter Family)
ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. यहां के योसेमिते पार्क के El Capitan पीक पर नोज रूट से सफर करने को काफी खतरनाक माना जाता है. लेकिन कोलोराडो की रहने वाली 10 साल की सेलाह स्केनेतर ने नोज रूट से ही पहाड़ पर चढ़ाई की.
लड़की का कहना है कि उसके लिए पहाड़ पर चढ़ना काफी अच्छा अनुभव था. इसी हफ्ते उन्होंने पहाड़ की चढ़ाई पूरी की. पिछले साल ही दो अनुभवी पर्वतारोहियों की इसी पहाड़ पर मौत हो गई थी.
जबकि El Capitan पहाड़ पर 1905 से अब तक 31 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. सेलाह को पहाड़ पर साथ देने के लिए उसके पिता माइक और दोस्त मार्क भी साथ थे.
सेलाह ने करीब 5 दिन में 3000 फीट की ऊंचाई तय की. दिलचस्प बात ये है कि उसके पिता खुद एक शानदार पर्वतारोही रहे हैं. सफलता हासिल करने के बाद सेलाह ने कहा- मैं विश्वास नहीं कर पा रही, मैंने ये कर लिया है. मुझे पिज्जा चाहिए. मैंने हमेशा से ऐसा करने का सपना देखा था.