scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली

फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 1/6
कभी दुनिया की सफल पोर्न स्टार के रूप मशहूर एक महिला बेघर होकर सुरंग में रहती हुई मिली है. एक टीवी चैनल की टीम ने पूर्व पोर्न स्टार जेनी ली को अमेरिका के लास वेगास की एक सुरंग में ढूंढ निकाला. 37 साल की हो चुकी जेनी ली उर्फ स्टीफनी सैडोरा की गिनती कुछ ही साल पहले तक दुनिया की सबसे सफल एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर होती थी. (फोटो- Facebook/ Youtube.com/SadHistoryX)
फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 2/6
लास वेगास की सुरंगों पर डॉक्यूमेंट्री बना रही एक डच टीवी टीम की अचानक पूर्व पोर्न स्टार से मुलाकात हो गई. असल में शहर को बाढ़ वगैरह से बचाने के लिए सुरंगें बनाई गई हैं जिसमें बेघर लोग रहने लगे. 320 किमी लंबी सुरंग में करीब 300 लोग रह रहे हैं जिनमें काफी ड्रग एडिक्ट हैं.
फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 3/6
एक आंकड़े के मुताबिक, इस वक्त भी एडल्ट स्टार के बीच जेनी ली की रैंकिंग 119वें नंबर पर है. एक वेबसाइट पर आज भी उन्हें 45 हजार लोग सब्सक्राइब करते हैं.
Advertisement
फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 4/6
लेकिन अब जेनी को चमक दमक भरे लास वेगास शहर में एक अंधेरी सुरंग में रहना पड़ रहा है. जेनी ने यह भी कहा है कि वह अब सुरंग से बाहर नहीं आएंगी.
फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 5/6
जेनी कहती हैं कि उसे जो चाहिए, सबकुछ इस सुरंग में है. उन्होंने कहा- सुरंग में रहने वाले लोगों में अधिक अपनापन है, मैंने यहां सच्चे दोस्त बनाए हैं. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि किस स्थिति में जेनी को सुरंग में रहने के लिए आना पड़ा.
फेमस पोर्न स्टार सुरंग में रहने को मजबूर, इस हालत में मिली
  • 6/6
बता दें कि वेगास की सुरंगों में जिंदगी आसान नहीं है. कई बार पुलिस सर्च अभियान चलाती है तो दूसरी ओर बाढ़ से भी खतरा बना रहता है. एक शख्स ने बताया कि 2016 में सुरंग में पानी भरने की वजह से एक लड़की डूबकर मर गई थी.
Advertisement
Advertisement