बेडरूम में कितनी देर तक औरतें 'प्यार' पाना चाहती हैं? इसका खुलासा एक नए सर्वे में हुआ है. दुनियाभर के 3,836 लोगों पर किए गए सर्वे में सामने आया है कि औरतें औसतन 24 मिनट 51 सेकंड तक सेक्स चाहती हैं. आइए जानते हैं सर्वे से जुड़ी और खास बातें...
thesun.co.uk पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर देशों के अधिकांश पुरुष इस औसत समय को पूरा नहीं कर पाते हैं. इस सर्वे को Saucydates.com ने किया है.
हालांकि, पुरुषों से जब पूछा गया कि वे कितनी देर तक सेक्स चाहते हैं तो उनकी जवाब भी महिलाओं के जवाब के आसपास ही है. उन्होंने अपनी ख्वाहिश 25 मिनट 43 सेकंड बताई.
सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर कपल उम्मीदों से कम वक्त तक ही एन्ज्वॉय कर पाते हैं. इसलिए काफी लोग निराश भी रहते हैं.
सर्वे में यह भी सामने आया है कि उम्र के साथ औसतन समय बढ़ता है और फिर घटने लगता है.
अमेरिका के लोग सबसे अधिक देर तक बेडरूम में प्यार कर पाते हैं. ये समय है 17 मिनट और 5 सेकंड. भारत के पुरुष 15 मिनट 15 सेकंड ही परफॉर्म कर पाते हैं.
ब्रिटिश पुरुष 20 साल की उम्र में औसत परफॉर्म करते हैं, जबकि 30 में बेस्ट.
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष 16 मिनट 34 सेकंड और कनाडा के 17 मिनट 5 सेकंड तक एक्टिव रहते हैं.