scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...

PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 1/6
केरल हाई कोर्ट ने गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में "एस दुर्गा" मूवी को दिखाने का आदेश दिया है. इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेस्टिवल में फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी थी. आखिर "एस दुर्गा" मूवी में है क्या? आइए जानते हैं...
PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 2/6
यह एक मलयाली फिल्म है. इसे डायरेक्टर किया है सनल कुमार शशिधरन. सनल की यह तीसरी फिल्म है और इसे उन्होंने बिना किसी रीटेन स्टोरी के एक ही रात में शूट किया है. इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिले हैं. यह 23 सालों में बनी पहली भारतीय फिल्म है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम (आईएफएफआर) में टाइगर पुरस्कार जीता है. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इस मूवी का नाम "एस दुर्गा" से बदलकर एस दुर्गा करने का आदेश दिया था.
PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 3/6
गोवा फिल्म फेस्टिवल के लिए "एस दुर्गा" को 13 सदस्यों के जूरी ने 178 फिल्मों में से प्रदर्शित की जाने वाली 20 विशिष्ट फिल्मों में चुना था.
Advertisement
PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 4/6
इस फिल्म में पैट्रिआर्कल सोसायटी को हाईलाइट किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में एक भागते हुए कपल को दिखाया गया है. कपल सड़क पर खड़े होकर रात में लिफ्ट मांगता है. इस दौरान उसे हॉरर का सामना होता है. यह एक थ्रिलर मूवी है. फिल्म में राजश्री देशपांडे और कन्नन नायर ने एक्टिंग की है.
PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 5/6
फिल्म में एक नॉर्थ इंडियन लड़की है जिसका नाम दुर्गा है. वह अपने घर से भाग जाती है एक केरल के लड़के कबीर के साथ. कपल को सड़क पर जिस गाड़ी में लिफ्ट मिलता है, वह एक गैंगस्टर की गाड़ी होती है. 
PHOTOS: क्या है 'एस दुर्गा' मूवी में? जानें 5 खास बातें...
  • 6/6
उधर, कोर्ट के आदेश आने के बाद बुधवार को फिल्म के डायरेक्टर ने फेसबुक पर लिखा है कि IFFI आदेश के बावजूद मूवी को प्रदर्शित करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसा लगता है कि कोर्ट के फैसले को भी अब नहीं माना जाएगा.
Advertisement
Advertisement