scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास

PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 1/7
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वेब सीरीज का एपिसोड वायरल हो रहा है और इस वेब सीरीज का नाम है 'सेक्स की अदालत'. दर्शकों को रेग्युलर ड्रामा से आराम देते हुए यह सीरीज वायरल हो रही है. देखते हैं आखिर क्यों खास है ये सीरीज और इसे इतना क्यों पसंद किया जा रहा है.
PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 2/7
सेक्स की अदालत एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें कुछ किरदार वकील, जज, अभियुक्त बनकर कई अहम मुद्दों पर बात करते हैं. इसमें जज का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाथी भाई बनने वाले कवि कुमार आजाद निभा रहे हैं.
PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 3/7
यह पांच एपिसोड की वेब सीरीज है. इसमें हर एपिसोड में अलग अलग मुद्दों पर बात की जाएगी, जो कि 80 के दशक के कोर्ट रुम की तरह है. अभी तक इसका पहला एपिसोड पोस्ट किया गया है, जिसमें 'मेल चाइल्ड' पर बात की गई है.
Advertisement
PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 4/7
मैं कुछ भी कर सकती हूं की ओर से पोस्ट की जा रही इस सीरीज के अगले एपिसोड में मास्टरबेशन, वर्जेनिटी, पॉर्नोग्राफी, मैंसुरेशन (माहवारी) आदि मुद्दों पर बात की जाएगी.
PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 5/7
इस एपिसोड में ज्यादा किरदारों को नहीं लिया गया है और पांच किरदारों के साथ इसे बनाया गया है. इस शो का अंत एक सेल्फी के साथ होता है.

PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 6/7
इस वीडियो को फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है और इसे मैं कुछ भी कर सकती हूं पेज पर पोस्ट किया गया है. इस पहले एपिसोड को फेसबुक के माध्यम से दो लाख 74 हजार बार देखा जा चुका है.
PHOTOS: वायरल है वेब सीरीज 'सेक्स की अदालत', इसलिए है खास
  • 7/7
इसे 757 लोग शेयर भी कर चुके हैं और जल्द ही इसका अगला एपिसोड अपलोड किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement