scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में

दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 1/6
लॉकडाउन की वजह से देश भर में शादियां रुक गई हैं लेकिन यूपी के बरेली में एक अनोखी ऑनलाइन वर्चुअल शादी देखने को मिली जहां पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से ऑनलाइन शादी सम्पन्न कराई.
दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 2/6
इस शादी में ऑनलाइन 7 फेरे लिए गए, ऑनलाइन मेहमान भी शामिल हुए, ऑनलाइन ढोल-नगाड़े बजाए गए. डांस हुआ, मस्ती हुई सबकुछ वैसे ही जैसे शादियों में होता है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरेली की कीर्ति ने मुंबई के सुषेन से शादी की.
दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 3/6
बरेली की रहने वाली कीर्ति नारंग मेकअप आर्टिस्ट है जिसकी शादी जयपुर के रहने वाले सुषेन से तय हुई थी. कीर्ति और सुषेन की 21 फरवरी 2020 को कोर्ट मैरिज हो चुकी थी और उसके बाद सामाजिक रूप देने के लिए 19 अप्रैल की तारीख शादी के लिए फिक्स हुई थी.
Advertisement
दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 4/6
दोनों की विधि विधान से शादी होती है उससे पहले ही देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया. शादी की तारीख नजदीक आ गई तो दूल्हा और दुल्हन ने shaadi.com से संपर्क कर अपनी शादी को अनोखे तरीके से  कराने की बात की.
दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 5/6
इसके बाद Shaadi.com ने दूल्हा-दुल्हन के अपने-अपने घरों में बैठकर शादी कराने का निर्णय लिया और तय की गई शादी की तारीख पर शादी करवाई. बीते रविवार को 19 अप्रैल को बरेली की कीर्ति और मुंबई में रहने वाले सुषेन की ऑनलाइन ऐप द्वारा शादी की सारी रस्मों को पूरा किया गया.
दूल्हा मुंबई तो दुल्हन बरेली में, ऑनलाइन निभाईं शादी की रस्में
  • 6/6
कीर्ति इस शादी से बहुत खुश है. उनका कहना है कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन शादी का फैसला किया.
Advertisement
Advertisement