scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'

US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 1/7
अमेरिका में लॉकडाउन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है. इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक भी शामिल हैं. ट्रंप ने कुछ दिन पहले खुद ट्वीट करके ऐसे प्रदर्शनों का समर्थन किया था. अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शनकारी अमेरिका के बाजार को खोलने और 'आजादी' की मांग कर रहे हैं.
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 2/7
सोमवार को अमेरिका के ओहियो में एक 'नागरिक सेना' के समूह ने अपने हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने चेहरे ढक रखे थे. वहीं, पेनसिल्वेनिया सहित अन्य जगहों पर भी कई युवा हथियारों के साथ प्रदर्शन करते दिखे.
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 3/7
कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दी. विरोध कर रहे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी परवाह नहीं की.
Advertisement
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 4/7
वहीं फेसबुक ने सरकार के निर्देश के बाद एंटी लॉकडाउन से जुड़े कई पेज को बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने फेसबुक पर भी 'फ्री स्पीच' रोकने का आरोप लगाया है.
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 5/7
प्रदर्शनकारी लॉकडाउन किए गए अमेरिका को तुरंत खोलने की मांग कर रहे हैं. नॉर्थ डकोटा, पेन्सिल्वानिया, कैलिफोर्निया के प्रदर्शनकारी लोगों की लिबर्टी और दफ्तर खोलने के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे थे.
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 6/7
लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि अमेरिका को पूरी तरह बंद करने से भी गंभीर खतरा हो सकता है और लोग मर सकते हैं. अमेरिका में करोड़ों लोग अपनी नौकरी भी खो चुके हैं.
US में लॉकडाउन का विरोध तेज, मशीनगन लेकर सड़कों पर मांग रहे 'आजादी'
  • 7/7
अमेरिका में कोरोना से 784,326 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 42,094 से अधिक की जान जा चुकी है.
Advertisement
Advertisement