वहीं, इस मामले में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर के पी सिंह का कहना है कि यह सब वे पासबुक हैं जो या तो रिजेक्टड हैं या फिर डुप्लीकेट पासबुक हैं. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि बैंक की पास बुक जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नाले में बहा देना बैंक की घोर लापरवाही साबित हो रही है. बैंक इसे साधारण बात मान रहा है पर लोग इसे बैंक का कोई घपला, घोटाला मान कर देख रहे हैं.