scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 1/6
ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनका (AstraZeneca) के जरिए ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन का भारत में भी उत्पादन शुरू हो चुका है. अब इस वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर आई है कि इसकी 2 डोज से तगड़ी इम्यूनिटी डेवलप होती है.
भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 2/6
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि एमएमआर वैक्सीन की तरह ही ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन AZD1222 की दो डोज देने की जरूरत पड़ सकती है. सुअरों पर किए गए ट्रायल के दौरान पता चला है कि बूस्टर डोज से मजबूत इम्यूनिटी तैयार होती है. हालांकि, यह वैक्सीन पहले ही ट्रायल के दौरान इंसानों को दी जा चुकी है और सकारात्मक रिजल्ट सामने आए हैं.
भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 3/6
ऑक्सफोर्ड के ही कुछ वैज्ञानिकों ने उम्मीद जाहिर की है कि अक्टूबर तक ये वैक्सीन तैयार हो सकती है. कोरोना की AZD1222 वैक्सीन को अन्य वैक्सीन कैंडिडेट से काफी आगे माना जा रहा है. भारत सहित कई देशों में इसका उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है.
Advertisement
भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 4/6
जैसे ही वैज्ञानिक और सरकारी एजेंसियों की ओर से AZD1222 वैक्सीन को मंजूरी मिलती है, आम लोगों को ये वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. कई देशों में बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन के उत्पादन की तैयारियां पहले से चल रही हैं.
भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 5/6
वहीं, ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन जैसे ही तैयार होती है, सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी, सोशल केयर वर्कर्स, 50 साल से अधिक उम्र के लोग और हार्ट-किडनी के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर ये वैक्सीन मिलेगी.

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से बनती है तगड़ी इम्यूनिटी
  • 6/6
एस्ट्राजेनका कंपनी के सीईओ का कहना है कि 10 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. उनका कहना है कि कम से कम एक साल तक इस वैक्सीन से लोगों को इम्यूनिटी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement