बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के इंटरव्यू के बाद से इंडस्ट्री के कई बड़े नाम विवादों में घिर गए हैं, जिनमें से एक बड़ा नाम है एक्टर आदित्य पंचोली. कंगना का आदित्य पर आरोप लगाए जाने के बाद उनके बेटे सूजर पंचोली ने पिता के एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की थी. इसके बाद अब सूरज ने अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है. हम आपको बता रहे हैं सूरज की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.
सूरज ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. सूरज ने लगातार चार ट्वीट किए और लिखा कि 'मीडिया से मेरी विनती है कि मुझे और मेरी बहन को इन सबसे दूर रखें'.
दूसरा ट्वीट करते हुए सूरज ने कहा कि 'मेरे मन में किसी के खिलाफ कुछ नहीं है और मैं इन सबसे दूर रहना चाहूंगा.. ये कुछ ऐसा है जिसे मैं सालों से नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा हूं'
तीसरे ट्वीट में सूरज ने कहा कि 'यह किसी के भी लिए बिल्कुल ठीक नहीं है कि इससे जुड़े हर आर्टिकल में मुझे या मेरी बहन को टैग किया जाए'. वहीं चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'कृप्या इसे एक बेटे या बेटी की तरह सोचें, आप जो भी कहना चाहते हैं कहें लेकिन हमें इसमें शामिल ना करें, धन्यवाद'.
बता दें कि हाल ही में कंगना द्वारा अपने पिता पर आरोप लगाए जाने के बाद सूरज पंचोली ने दोनों के अफेयर के बारे में बात करते हुए कहा था कि दोनों का अफेयर था तब वो 15 साल के थे. उस समय उन्हें समझ नहीं थी कि क्या चल रहा है लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा था कि घर में सब ठीक नहीं है.
पिता के रिश्तों के बारे में बात करने के बाद से सूरज चर्चा में हैं. इससे पहले भी सूरज का नाम चर्चा में रह चुका है. साल 2013 में उनकी गर्लफ्रेंड जिया खान ने 3 जून 2013 को देर रात अपने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद सूरज विवादों में आ गए थे.
जिया की मौत के बाद उनका सुसाइड लेटर भी सामने आया था जिसमें जिया ने अपने
गर्भपात का भी किया था. उन्होंने लेटर में लिखा था कि 'मैंने गर्भपात
कराया'.
इसके बाद सूरज पर कई तरह के आरोप लगे और उनके खिलाफ हत्या, रेप और महिला की अनुमति के बिना गर्भपात कराने का मामला दर्ज करने की मांग तक की गई थी. सूरज को कुछ दिन जेल में भी बिताने पड़े थे.
हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थी. जेल से बाहर आने के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए सूरज ने कहा था कि मैं गुनाहगार नहीं हूं, अगर मैं गुनाहगार होता तो मैं अंदर से टूट गया होता. लेकिन मैं जानता था कि हालात थे और मां जानता था कि मेरी गलती नहीं है इसलिए मैं टूटा नहीं और इन हालातों का सामना किया.
बता दें कि हाल ही में कंगना और पिता के रिश्तों पर चुप्पी तोड़ते हुए सूरज ने कहा था कि इन सब का असर मेरी मां जरीना वाहब पर हो रहा था. मुझे पता था कि हमारे घर में कुछ भी ठीक नहीं है. वो बहुत खराब समय था.