scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल

32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 1/13
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ माह पहले उन्होंने अपनी पत्नी के लिए इमोशनल मैसेज लिखा था, जिसके बाद वो चर्चा में आए थे. हम आपको बता रहे हैं धवन और उनकी पत्नी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 2/13
शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 3/13
शिखर और आयशा फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलने के पीछे क्रिकेटर हरभजन सिंह का रोल बताया जाता है.
Advertisement
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 4/13
कहा जाता है कि शिखर ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 5/13
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों एक- दूसरे से प्यार करने लगे. बता दें कि शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 6/13
साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली, लेकिन शादी के लिए शिखर को थोड़ा समय चाहिए था क्योंकि वो अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहते थे. (अपनी बेटी के साथ धवन)
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 7/13
साल 2012 में धवन से आयशा से शादी कर ली, यह शिखर की तो पहली शादी थी कि लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी.

32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 8/13
शिखर से पहले आयशा ने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और उनका तलाक हो गया.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 9/13
आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. जो 16 और 12 साल की हैं.
Advertisement
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 10/13
शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 11/13
शिखर अपनी बेटियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि अपने बेटे से. आयशा से शादी के बाद शिखर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी किस्मत में थीं मेरी दो बेटियां, तो वो एकदम से मेरी जिंदगी में आ गईं. आज जिस तरह वो मुझे प्यार करती हैं, मैं खुद को किस्मतवाला समझता हूं.'
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 12/13
बता दें कि आयशा आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं. आयशा की मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली. आयशा बहुत अच्छी बंगाली बोलती हैं और बहुत अच्छी इंडियन डिशेज भी बनाती हैं. (अपनी मां के साथ धवन)
32 साल के शिखर धवन हैं तीन बच्चों के पिता, बड़ी बेटी की उम्र है 16 साल
  • 13/13
आयशा को टैटू का शौक है और वो उसके चलते चर्चा में भी रह चुकी हैं. (Pictures: Instagram/shikhardofficial)
Advertisement
Advertisement