scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च

जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 1/11
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की दरियादिली एक बार फिर देखने को मिली है, उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए ASI अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है. पहले भी वो शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान कर चुके हैं. हम आपको बता रहे हैं गौतम गंभीर की संपत्ति के बारे में.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 2/11
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली के टेक्सटाइल्स बिजनेसमैन दीपक गंभीर के घर हुआ था, लेकिन वो अपने पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि अपने नाना- नानी के साथ रहे.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 3/11
गौतम गंभीर की एक बहन भी है जिनका नाम एकता है. एकता गंभीर से 2 साल छोटी हैं.
Advertisement
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 4/11
गंभीर अपने माता- पिता नहीं बल्कि अपने नाना नानी के साथ रहे क्योंकि उनके जन्म के केवल 18 दिन बाद ही उनके नाना- नानी ने उन्हें गोद ले लिया था.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 5/11
अगर गंभीर की संपत्ति के बारे में बात करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक उनके पास 20 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 6/11
गौतम गंभीर की गिनती भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 7/11
पहली आईपीएल नीलामी में उन्हें डेल्ही डेयरडेविल्स फ्रेंचाइज ने 7 लाख 25 हजार अमेरिकी डॉलर सालाना फीस पर खरीदा था. इस मैच में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने 14 मैचों में 534 रन बनाए.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 8/11
साल 2011 में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान गंभीर की सबसे ज्यादा मांग रही. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर को 2.4 मिलियन डॉलर में खरीदा, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा भुगतान किए जाने वाले क्रिकेटर बने.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 9/11
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर शहीदों के परिवार और बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं. इससे पहले भी गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं.
Advertisement
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 10/11
बता दें कि साल 2011 में गंभीर ने नताशा जैन से शादी की थी जो बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं.
जानें कितनी है गौतम गंभीर की संपत्ति, शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठा रहे खर्च
  • 11/11
साल 2014 में गौतम एक बेटी के पिता बने थे. उनकी बेटी का नाम आजीन गंभीर है. (तस्वीरें फेसबुक अकाउंट से भी ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement