एक युवती ने खुद के साथ हुए रेप के कई सालों बाद अपना नाम सार्वजनिक करते हुए दर्दनाक कहानी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि नाइट आउट के बाद वह जिस युवक के घर पर रुक गई थी उसी ने उनका रेप किया था. युवती ने कहा कि घटना के दौरान वह नींद में थीं, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके साथ गलत हो रहा है, वह खुद को सोती हुई दिखाती रहीं और कोई विरोध नहीं किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
27 साल की रोबिन ने कहा है वह सो गई थी. अचानक उन्हें लगा कि उनके साथ कुछ गलत किया जा रहा है. लेकिन वह डर की वजह से चुपचाप पड़ी रही क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अगर विरोध किया तो वह शख्स उनकी जान ले लेगा.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रोबिन ने रेप की छह साल पुरानी घटना शेयर करते हुए कहा कि डलेर महमूद नाम के व्यक्ति से जब उनकी मुलाकात हुई थी तो उसने अपनी उम्र 27 साल बताई थी, जबकि तब वह 38 साल का था.
घटना की शाम रोबिन एक क्लब में महमूद से मिली थी. इसके बाद दोनों एक ही टैक्सी में घर के लिए निकले. एक ड्रिंक के लिए रोबिन महमूद के घर जाने पर सहमत हो गई, लेकिन यह साफ कर दी वह सेक्स नहीं चाहती हैं.
लेकिन अचानक ही रोबिन को नींद आ गई और वह सो गई. जब रोबिन को लगा कि उनका रेप किया जा रहा है तो वह चुपचाप पड़ी रही. उन्होंने कहा कि मैं आंखें खोलने से डर रही थी, पास में लैपटॉप पड़ा था, मुझे डर था कि वह लैपटॉप उठाकर सिर पर वार कर सकता है.
घटना के बाद जब रोबिन घर पहुंची तो उसे महमूद ने मैसेज भेजा- "ये भूलना मत कि तुमने मुझे करने दिया." इसके बाद रोबिन ने पुलिस को रेप की जानकारी दी थी.
2014 की रेप की घटना को लेकर महमूद को 2016 में इंग्लैंड के लिवरपुल क्राउन
कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई. वहीं एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने
के लिए उसे अलग से 12 साल की सजा भी दी गई. महमूद को 2032 तक जेल में रहना
होगा.
रोबिन ने कहा कि उनकी 2 साल की एक बेटी है और वे 2020 के अगस्त में शादी करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि वह अन्य महिलाओं को ये दिखाना चाहती हैं कि वे सभी मजबूत हो सकती हैं. इसलिए उन्होंने अपनी कहानी शेयर करने का फैसला किया. (प्रतीकात्मक फोटो)