चोरी की वारदातें और उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियां सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक वारदात सामने आई है जहां चोर चोरी करने पहुंचा था लेकिन शैंपेन की बोतल देखकर उसका मन डोल गया, फिर जो हुआ वह उसने सोचा नहीं होगा.
2/9
यह घटना मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके के गिरिकुंज बिल्डिंग की है. यहां एक बिजनेसमैन के फ्लैट में एक चोर चोरी के इरादे से घुसा था. इसी बीच उसकी
नजर वहां रखी शैम्पेन की बोतलों पर पड़ गई. बोतलों को देखते ही उसने शराब पीना
शुरू कर दिया.
3/9
शराब के नशे में चोर ऐसा डूबा कि उसने अपनी सुध-बुध तक खो दी और पीकर वहीं
लुढ़क गया. घटना का पता तब चला जब सुबह घर में काम करने पहुंचे नौकर ने पाया
कि दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
Advertisement
4/9
मौके पर
पहुंची पुलिस ने मामले का खुलासा किया. चोर ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह
वहीं पड़ा मिला. पुलिस ने पूछताछ की तो दिलचस्प तरीके से उसने पूरे घटनाक्रम
का वर्णन किया.
5/9
चोर का नाम संजीव बताया जा रहा है. चोर ने बताया
कि वह बालकनी से बिजनेसमैन के फ्लैट में अवैध तरीके से घुस गया
था, इसके बाद उसने चोरी करनी चाही लेकिन शराब देखकर उसका मन डोल गया.
6/9
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चाकू भी जब्त किया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है.
7/9
घर में काम करने वाले लोगों ने बताया कि शैम्पेन की कुछ बोतलें फ्रिज में
रखी हुई थीं. जब सुबह चोर पकड़ा गया तो कुछ बोतलें डस्टबिन और कुछ खाली
फ्रिज में रखी हुई थीं. ऐसा लग रहा था उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी.
8/9
मामले
में पुलिस ने भी बयान दिया है. पुलिस ने कहा कि संजीव बालकनी के माध्यम से नए फ्लैट
में घुस गया था. पता चलने पर पुलिस ने वर्मा को हिरासत में ले लिया है.
उससे पूछताछ की जा रही है.