पुणे हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल पुणे हवाई अड्डे के रनवे पर जब सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया का एक विमान उड़ान के लिए स्पीड पकड़ रहा था ठीक उसी वक्त अचानक पायलट को रनवे पर एक जीप और एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया.
तेज रफ्तार विमान को जीप के टक्कर से बचाने के लिए पायलट ने सूझबूझ भरा फैसला लेते हुए तुरंत विमान को मोड़ दिया जिससे रनवे पर आ चुके शख्स की जान भी बच गई. हालांकि विमान को इसका नुकसान उठाना पड़ा और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी के मुताबिक ‘उड़ान भरने के दौरान विमान के चालक दल के सदस्य ने रनवे पर एक जीप और एक व्यक्ति को देखा, तो उसने टक्कर से बचाने के लिए विमान को जल्दी मोड़ दिया. हालांकि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में लैंड कर गया.
अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया को कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर को उसके विश्लेषण के लिए हटाकर रखने का आदेश दिया गया है.
डीजीसीए के दूसरे अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटा लिया गया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है.