कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया को कई स्तर पर बदल देने का काम किया है. वर्क फ्रॉम होम और जूम मीटिंग्स लाइफस्टायल का हिस्सा हो चुकी हैं. हालांकि जूम मीटिंग के दौरान लोगों के साथ कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर ये लोग अनचाहे कारणों से वायरल होने लगे हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में...(फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
अमेरिका में एक वर्चुअल कोर्ट मीटिंग के दौरान टैक्सास का एक वकील काफी असहज हो गया था जब वो अपने चेहरे से बिल्ली का फिल्टर हटा ही नहीं पा रहा था. इस शख्स की बेबसी का आलम ये था कि वो मीटिंग के दौरान कहने लगा था कि 'मैं कोई बिल्ली नहीं हूं. मैं इंसान हूं लेकिन मैं ये फिल्टर नहीं हटा पा रहा हूं.' इस घटना को जूम मीटिंग के इतिहास की सबसे फनी घटनाओं में शुमार किया जाता है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो की एक जूम मीटिंग के दौरान एक शख्स शर्टलेस नजर आया था. कोरोना वायरस महामारी के चलते ब्राजील में उस समय लॉकडाउन की शुरुआत ही हुई थी. ये शख्स मीटिंग के दौरान नहाने चला गया था और कैमरा ऑफ करना भूल गया था. जब ये शख्स नहाकर निकला तो उसकी शर्टलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
जूम मीटिंग के दौरान एक और घटना भी काफी वायरल हुई थी जब एक शख्स ऑनलाइन मीटिंग में बैठा था और उनकी पत्नी आकर उन्हें किस करने लगती है लेकिन ये शख्स गुस्से में पत्नी से कहता है कि मेरी मीटिंग चल रही है. वही महिला अपने पति को देख मुस्कुराने लगती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
Zoom call .....so funny 😄 😄😄pic.twitter.com/6SV62xukMN
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 19, 2021
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जूम मीटिंग के जरिए एक सवाल को इग्नोर करने में कामयाब रहे थे. दरअसल एक सीनियर पत्रकार रॉबर्ट ने उनसे एक सवाल पूछा था. बोरिस ने उन्हें कहा था कि उन्हें अपना कॉल म्यूट कर सवाल पूछना चाहिए. लेकिन जब तक रॉबर्ट अनम्यूट कर सवाल पूछते, बोरिस अगले सवाल के लिए आगे बढ़ चुके थे. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
कनाडा के एक नेता को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था जब वे जूम कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान न्यूड नजर आए थे. विलियम एमोस नाम के इस शख्स ने इसके बाद ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा था कि मैं अपनी गलती से काफी शर्मिदा महसूस कर रहा हूं. मेरा कैमरा गलती से खुल गया था जब मैं जॉगिंग से आने के बाद कपड़े बदलने की कोशिश कर रहा था. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
अमेरिका में ही एक स्टेट सेनेटर एंड्रयू ब्रीनर जूम मीटिंग के दौरान काफी शातिराना अंदाज में अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल एंड्रयू ड्राइव कर रहे थे लेकिन उन्होंने एक फिल्टर के सहारे ऐसा बैकग्राउंड कर लिया था जिससे ऐसा लग रहा था कि वे घर पर बैठे हैं. हालांकि उनकी सीट बेल्ट के चलते एंड्रयू की चाल का खुलासा हो गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
जूम कॉलिंग के दौरान ही श्वेता नाम की लड़की काफी वायरल हो गई थी और इस लड़की को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बने थे. इस वीडियो क्लिप में एक जूम क्लास के दौरान श्वेता नाम की एक लड़की अपनी बेस्ट फ्रेंड से एक सेक्स एडिक्ट दोस्त के सीक्रेट्स शेयर कर रही होती है हालांकि श्वेता को पता नहीं होता कि उसे जूम क्लास में सभी लोग सुन रहे हैं क्योंकि श्वेता माइक्रोफोन को म्यूट करने की जगह स्पीकर को म्यूट कर देती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)