थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओ-चा ने कहा है कि रविवार को उस सैनिक को मार दिया गया जिसने शनिवार को एक मॉल के अंदर घुसकर कई लोगों की हत्या कर दी थी. सैनिक ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया था और कुल 26 लोगों की हत्या कर दी. वह मॉल के भीतर ही छिप गया था. करीब 17 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद सैनिक को मार दिया गया. (फोटो- गोलीबारी करने वाला सैनिक जकरापंथ थोम्मा)
गोलीबारी करने वाले सैनिक का नाम जकरापंथ थोम्मा था. 32 साल का शख्स सार्जेंट मेजर के पद पर तैनात था. बैंकॉक से करीब 250 किमी दूर नाखोन रत्चासीमा शहर में स्थित टर्मिनल 21 मॉल में सैनिक ने गोलीबारी की थी. फायरिंग में करीब 57 लोग घायल भी हो गए.
ऐसा बताया जाता है कि अपने बैरक में किसी वित्तीय विवाद के बाद सैनिक गुस्से में आ गया था. उसने शनिवार की शाम 3 बजे अपने बैरक में हंगामा शुरू किया और कमांडिंग ऑफिसर और एक अन्य सैनिक को मार दिया.
बैरक में फायरिंग करने के बाद सैनिक एक गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग निकला. मॉल पहुंचने के दौरान उसने रास्ते में एक व्यक्ति के घर और एक बौद्ध मंदिर के ऊपर भी फायरिंग की.
सैनिक ने मॉल के भीतर कई सौ लोगों को बंधक बना लिया था. गोलीबारी के दौरान उसने फेसबुक पर वीडियो भी शेयर किया था और जल रही इमारत के सामने खड़े होकर सेल्फी भी खींची थी.