इसके अलावा कई देश हैं जिन्होंने अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकाला है. सिंगापुर (Singapore) और न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 98-98, यूके (UK) ने 83, रूस (Russia) ने 80, इटली (Italy) ने 56 और स्पेन (Spain) ने अपने 21 नागरिकों को चीन से निकाला है. (फोटोः रायटर्स)