पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सैलरी पर खबर चलाने के कारण वहां की सरकार ने उस चैनल के खिलाफ एक्शन ले लिया. इतना ही नहीं उस चैनल को कारण बताओ नोटिस भी दे दिया गया है.
2/7
डॉन न्यूज के हवाले से आईएएनएस ने बताया कि एक निजी चैनल ने इमरान खान की सैलरी वृद्धि के बारे में बताया. हालांकि वेतन के बारे में बताय जा रहा है कि यह फर्जी तरीके से दिखाया गया है. इसके बाद उस पर कार्रवाई हुई है.
3/7
मामले में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चैनल पर 6,472 डॉलर का जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक सुनवाई के दौरान टीवी के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.
Advertisement
4/7
इस संस्था के अधिकारी ने बताया कि यह मामला उन खबरों को प्रसारित करने से संबंधित है जिसमें एक टॉक शो के दौरान प्रधानमंत्री की सैलरी को बढ़ाए जाने के बारे में कहा गया है. इसके बाद खबर के खंडन के लिए कहा गया.
5/7
अधिकारी ने कहा कि जब चैनल ने खंडन पर ध्यान नहीं दिया तो फर्जी समाचार प्रसारित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बताया गया है कि चैनल ने आचार संहिता 2015 का उल्लंघन किया है.
6/7
टीवी चैनल प्रबंधन ने सुनवाई के दौरान दावा किया कि उसी टॉक शो में खंडन प्रसारित किया गया था, लेकिन इस तर्क को संस्थान ने इस आधार पर ठुकरा दिया था कि यह कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद प्रसारित किया गया.
7/7
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में यह समाचार बुलेटिनों की निगरानी कर रहा है, लेकिन गलत टिकर को प्रसारित करना भी संहिता का उल्लंघन है.