scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप

सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप
  • 1/5
सांप का नाम सुनते ही हर कर किसी के मन में एक डर पैदा हो जाता है, कुछ के तो पसीने ही छूटने लगते हैं. क्या इंसान क्या दूसरे जानवर हर कोई सांप से दूर रहना चाहता है. अपनी भूख मिटाने के लिए सांप चूहे, बिल्लियों, मेंढक और दूसरे कीड़े मकोड़ों का शिकार करते हैं. लेकिन क्या आपने सुना या देखा है कि एक सांप दूसरे सांप को खा गया.

(Photo Aajtak)
सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप
  • 2/5
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बड़े जहरीले सांप ने दूसरे सांप को निगलने की कोशिश कर रहा है. यह घटना महाराष्ट्र के पुणे से सटे सिंहगढ़ किले के अंदर की है. जिसमें एक कोबरा दूसरे छोटे कोबरा को खाने की कोशिश में जुटा है.

(Photo Aajtak)
सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप
  • 3/5
थोड़ी देर बाद बड़ा कोबरा छोटे सांप को मुंह से बाहर निकाल देता है और दूसरी तरफ चला जाता है. तभी वहां मौजूद कुछ लोग कोबरा को पकड़कर एक बोरी में बंद कर देते हैं. फिर वो दूसरे सांप की तलाश में जुट जाते हैं.

(Photo Aajtak)
Advertisement
सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप
  • 4/5
घायल छोटे सांप को भी लोग बड़ी मुश्किल से पकड़ते हैं और उसे भी बोरी में बंद कर देते हैं. बड़े सांप को जंगल में छोड़ने के बाद घायल सांप का इलाज करवाने बाद उसे भी जंगल में छोड़ दिया जाता है. सांपों के इस खूनी खेल को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

(Photo Aajtak)
सांप ने खाया सांप, इस खूनी संघर्ष को देखकर लोग गए कांप
  • 5/5
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोबरा जाति का सांप दूसरे सांप को खा सकता है. इसकी दो वजह होती हैं, पहली ये कि वो भूखा है और दूसरी कि इनमें आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई है. कोबरा देश के कई राज्यों में पाया जाता है और ये मेंढक, छोट-मोटे कीड़े मकौड़े को खाकर अपना पेट भरते हैं. लेकिन इनके लिए किसी बड़ी चीज को हजम कर पाना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए उसने छोटे सांप को छोड़ दिया.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement