सांप का नाम सुनते ही हर कर किसी के मन में एक डर पैदा हो जाता है, कुछ के तो पसीने ही छूटने लगते हैं. क्या इंसान क्या दूसरे जानवर हर कोई सांप से दूर रहना चाहता है. अपनी भूख मिटाने के लिए सांप चूहे, बिल्लियों, मेंढक और दूसरे कीड़े मकोड़ों का शिकार करते हैं. लेकिन क्या आपने सुना या देखा है कि एक सांप दूसरे सांप को खा गया.
(Photo Aajtak)