कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन और नेपाल से चल रहे तनाव के कारण भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश भारत में जम्मू कश्मीर के बाद दूसरा सबसे बड़ा सेब उत्पादक राज्य है. लेकिन यहां नेपाल से आने वाले मजदूरों की कमी की वजह से इस साल सेब की खेती चौपट हो गई है.